देश दुनिया वॉच

BIG BREAKING : निज्जर हत्याकांड ! भारत ने कनाडा से डिप्लोमेट्स वापस बुलाए

Share this

BIG BREAKING : निज्जर हत्याकांड ! भारत ने कनाडा से डिप्लोमेट्स वापस बुलाए

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा के हालिया कदम पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज ही कनाडाई डिप्लोमेट्स को तलब किया था. इस मीटिंग के बाद भारत ने कनाडा से अपने डिप्लोमेट्स वापस बुलाने का फैसला किया है. ट्रूडो शासन ने अपनी हालिया जांच में भारतीय हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में लिंक किया था, जिसपर भारत ने सख्ती बरती है.बीते साल पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर बिना सबूत के निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे, और दावा किया था कि भारत ने ही निज्जर को मरवाया है. भारत लगातार इसके सबूत मांग रहा है लेकिन ट्रूडो शासन ने अब तक कोई सबूत पेश नहीं किए हैं.

इस मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार शाम को कनाडाई कार्यवाहक डिप्लोमेट को तलब किया और उन्हें सूचित किया कि भारतीय हाई कमिश्नर और अन्य डिप्लोमेट्स के खिलाफ बिना किसी सबूत के आरोप लगाया जाना अस्वीकार्य है. भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि इस तरह के आरोपों की वजह से उग्रवाद और हिंसा का माहौल पैदा हो गया है, जिससे हमारे डिप्लोमेट्स की सुरक्षा खतरे में है.

भारतीय सरकार के एक बयान में कहा गया, “हमें मौजूदा कनाडाई सरकार की प्रतिबद्धता पर कोई विश्वास नहीं है कि वे हमारे डिप्लोमेट्स की सुरक्षा करेंगे. इसलिए, भारत सरकार ने हाई कमिश्नर और अन्य डिप्लोमेट्स और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *