अंबिकापुर

चर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे ने अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर किया

Share this

चर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे ने अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर किया

जानकारी के मुताबिक सीतापुर में राजमिस्त्री संदीप लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय सोमवार को सरेंडर करने के लिए अंबिकापुर कोर्ट पहुंचा. इसकी सूचना पर सरगुजा पुलिस ने कोर्ट पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है. सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने इसकी जानकारी दी है.

पानी टंकी के नीचे कर दिया था दफन: दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के उलकिया में 3 महीने से लापता संदीप लकड़ा की लाश 6 सितंबर को मैनपाट में पानी की टंकी की नींव में दफन मिला था. पुलिस ने पानी टंकी को ढहाकर और जेसीबी से खुदाई कर 15 फीट नीचे से शव बरामद किया था. पुलिस ने मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभिषेक पर आईजी ने 30 हजार और एसपी ने 10 हजार और सर्व आदिवासी समाज ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था.

हत्या के बाद से फरार था आरोपी अभिषेक पांडेय: हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय 6 सितंबर को संदीप लकड़ा का शव मिलने के बाद बिलासपुर से अंबिकापुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. सरगुजा पुलिस ने उसके सारे बैंक एकाउंट को सीज कर दिया था. इसके साथ ही परिवारजनों, दोस्तों के फोन को पुलिस ने सर्विलांस पर डाल रखा था. अभिषेक पांडेय किसी से संपर्क नहीं कर रहा था. इस कारण उसका लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रहा था. इस बीच अभिषेक पांडेय के पिता के फोन पर नेपाल से कॉल आया था. फोन पर किसी ने अभिषेक के लिए उसके घरवालों से पैसे की मांग की थी.

नेपाल भागने की थी सूचना: पुलिस लगातार अभिषेक पांडेय पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस को अलग-अलग लोकेशन मिल रहा था. इस बीच पुलिस को उसके सूरजपुर निवासी एक जेसीबी संचालक से नियमित संपर्क में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने उसे भी उठा लिया था.

पुलिस ने की सरेंडर की पुष्टि: लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच अभिषेक सोमवार को अंबिकापुर कोर्ट पहुंचा था. यहां उसके आने की सूचना पुलिस को दी गई. सरगुजा पुलिस ने उसे कब्जे में लिया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *