पॉलिटिकल वॉच

सदस्य बनाने जिलाध्यक्ष कुमावत ने किया जनप्रतिनिधियों से अपील

Share this


सदस्य बनाने जिलाध्यक्ष कुमावत ने किया जनप्रतिनिधियों से अपील

बिलासपुर। भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी लगातार मंथन कर रही है जिला और प्रदेश स्तर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभियान की लगातार समीक्षा कर रहे हैं अब पार्टी ने छोटे बड़े सभी जनप्रतिनिधियों के लिए सदस्य बनाने लक्ष्य तय कर दिया आज जिला भाजपा कार्यालय में जिले के अंतर्गत आने वाले जनप्रतिनिधियों को बुलाकर सदस्यता अभियान चलाने टास्क दे दिया गया

करबला रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष,सदस्य विभिन्न विकास खण्डों के जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य सहित नगर निगम नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,निगम के नेता प्रतिपक्ष व पार्षदगण विशेषरूप से आमंत्रित किए गए बैठक की मूल बिन्दु पर चर्चा करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा सदस्या के लक्ष्य में वृद्धि कर दी गई है जिससे अब जिले से सभी 1500 बूथों में चार लाख सदस्य बनाने हेतु आग्रह किया गया है जो कि बिलासपुर जिला अंतर्गत आने प्रत्येक विधानसभाओं में 66 हजार सदस्य बना कर पूरी किए जाने की योजना तय की गई है जिसमे जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से अहम भूमिका निभानी होगी अतः कार्ययोजना अनुरूप जिला पंचायत अध्यक्ष को 5000, जिला पंचायत सदस्यों जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों और जनपद सदस्यों को 200 वार्ड पार्षदों को 2000 सदस्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई श्री कुमावत ने बैठक में उपस्थित लोगों से इस अभियान की सफलता हेतु आग्रह किया बैठक की प्रस्तावना भाषण में जिला महामंत्री मोहित जयसवाल ने कहा कि पार्टी द्वारा प्रति दस वर्ष में सदस्यता अभियान चलाई जाती है जिसमे नए सदस्य बनाने से लेकर पुराने सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण किया जाता है पिछले 2014 की सदस्यता अभियान की तुलना में 2024 की सदस्यता अभियान को लेकर संगठन के नेता उत्साहित हैं मात्र 25 दिनों के अल्प समय में कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम के बल पर हमने एक सम्मान जनक आंकड़ा प्राप्त कर लिया है वर्तमान तिथि तक लगभग 197000 से भी अधिक लोगों को जिले में भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया जा चुका है और जिसके वजह से हमारे जिले की प्रदेश में सराहना की गई कार्यक्रम का संचालन जिला सदस्यता अभियान के सदस्य कृष्ण कुमार कौशिक ने किया मंच द्वारा अरूण चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत, मोहित जायसवाल जिला महामंत्री भाजपा एवं जिला संयोजक सदस्यता अभियान, सदस्यता अभियान के जिला सदस्य कृष्ण कुमार कौशिक, अवधेश अग्रवाल, जयश्री चौकसे, दीपक सिंह का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस अवसर पर बैठक में प्रमुख रूप से घनश्याम रात्रे, अंधियार सिंह भानू, नूरी कौशिक, राजेश्व भार्गव, राहुल सोनवानी, अंजनी दुबे, रूपाली गुप्ता, विजय ताम्रकार, धर्मेन्द्र कोशले, ज्योति कश्यप, पार्वती, गीता सलाम, नीलू सिंह, सुमंत जायसवाल, मनोज सिंह राज, रघुबीर सिंह आर्मो, राजू छोटा साहू, कृष्ण कुमार पैकरा, राकेश वर्मा, पुरूषोत्तम पटेल, प्रणव शर्मा, प्रदीप कौशिक, संजय सिंह, विनोद सिंह, लक्ष्मी यादव, मुकुन्द, अजय कुमार भानू, राजेश कुमार यादव, आरती हेमंत मरकाम, विजय यादव, श्याम, दुर्गेशनंदन कौशिक, दिलेन्द्र कौशिल, संतोष कुमार दुबे, उदय मजूमदार उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *