प्रतापपुर

कोल माइंस ड्राइवर संघ द्वारा संपूर्ण कोल ट्रांसपोर्ट को रोक कर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी

Share this
कोल माइंस ड्राइवर संघ द्वारा संपूर्ण कोल ट्रांसपोर्ट को रोक कर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी

जल्द की जायेगी चेन्नई राधा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संपूर्ण कोल ट्रांसपोर्ट को रोक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल – मोहन प्रताप सिंह

वेतन, सुरक्षा, पीएमई, वीटीसी, ईपीएफ, पेमेंट सिलीप, वर्क ऑर्डर के अनुसार वेतन, वर्क ऑर्डर के अनुसार कार्य करवाना सहित कई मांगों को लेकर किया जा रहा है लगातार मांग

11 सितंबर को प्रशासनिक अधिकारी एसईसीएल के अधिकारी और ड्राइवर संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में 15 दिवस का दिया गया था समय जहां समय पूरा होने के बाद भी नहीं हुई पूरी मांग

सूरजपुर भटगांव वॉच ब्यूरो

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत कोल ट्रांसपोर्ट के रूप में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप पाइवेट लिमिटेड कंपनी जगरनाथपुर चला रहा है अपना मनमानी जहां नियम विरुद्ध वाहन चालकों से कार्य लिया जा रहा है जिनमे अधिकांश मजदूर न तो पीएमई किए है और ना ही वीटीसी किए हुए है ऐसी स्थिति में वाहन चालक यदि किसी गंभीर दुर्घटना के शिकार होते हैं तो इन्हें और उनके परिवार को क्या किसी प्रकार की सहायता प्राप्त हो पाएगी जो कंपनी के द्वारा प्राप्त होती है, जिस मनमानी के विरुद्ध कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के समस्त ड्राइवरों के हितों के रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है जहां कई मीटिंगों का दौर समाप्त हो गया हड़ताल भी हो गए लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों जांच एजेंसियों और न हीं कंपनी की नजर इस और पड़ती है जहां चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशाप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जगरनाथपुर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए काम कर रही हैं और आवाज उठाने वाले ड्राइवरों को नौकरी से हटाने का काम कर रही है जिस पर पूरी तरह से एसईसीएल महाप्रबंधक प्रबंधक भटगांव और संबंधित अधिकारियों का सहयोग प्राप्त है।

*कंपनी नियम शर्तों का पालन न कर वाहन चालकों के जीवन से कर रहा है खिलवाड़*

भटगांव एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत कोल ट्रांसपोर्ट के कार्य में लगा आउटसोर्सिंग कंपनी चन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा कोल ट्रांसपोर्ट का कार्य किया जा रहा है। उक्त ठेका कंपनी में वाहन चालक एवं हेल्फर से माईनिग कार्य लिया जा रहा है जो केंद्र सरकार से अधीन कोल इण्डियन लिमिटेड के द्वारा किसी भी प्रकार के नियम और शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है जो कहीं ना कहीं वाहन चालकों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है।

*कंपनी हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित सुविधा को दिखा रहा है ढेंगा*

चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन, सुरक्षा, पीएमई, वीटीसी, ईपीएफ, पेमेंट सिलीप, वर्क ऑर्डर के अनुसार वेतन देने, वर्क ऑर्डर के अनुसार कार्य करवाना, मेडिकल की सुविधा जैसे अन्य कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

*लगभग 20 दिनों पूर्व संघ द्वारा चक्का जाम कर हड़ताल करने कलेक्टर को सोपा था ज्ञापन*

कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा के द्वारा मजदूर हितों को ध्यान में रखकर उनके वेतन, सुरक्षा, पीएमई, वीटीसी, ईपीएफ, पेमेंट सिलीप, वर्क ऑर्डर के अनुसार वेतन देने, वर्क ऑर्डर के अनुसार कार्य करवाना व अन्य मांगों को लेकर पत्र लिख कर जिला कलेक्टर सूरजपुर को मजदूरों के हितों के रक्षा के लिए पहल करने सौंपा गया था ज्ञापन।

*11 सितंबर को संबंधित अधिकारियों के समक्ष हुई बैठक में 15 दिनों का दिया गया था समय*

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रहा मजदूरों के शोषण को लेकर कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी करने के लिए संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया गया था जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान सागर सिंह को निर्देश जारी किया गया जहा एसडीएम सागर सिंह के द्वारा तहसील कार्यालय भटगांव में तहसीलदार शिव कुमार राठिया, एसईसीएल अधिकारी भटगांव, ट्रांसपोर्ट कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशाप प्राइवेट लिमिटेड सहित कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ के पदाधिकारियों के समक्ष बैठक कर सभी मांगों पर चर्चा कर 15 दिवस में कार्य पूरा करने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिखित निर्देश जारी किया गया।

*समय अवधि में भी नही हुई मांग पूरी*

जिला कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक में एसईसीएल भटगांव और चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशाप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जगन्नाथपुर के अधिकारियों के द्वारा स्वय निर्धारित समय सीमा लेकर भी एकतरफ से मुकर गया और आज 20 दिनों बाद भी मांग पूरी नहीं हुई।

*जल्द की जायेगी अनिश्चित कालीन चक्का जाम कर प्रदर्शन – मोहन प्रताप सिंह*

संबंधित कंपनी को मांग पूरी करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान, तहसीलदार भटगांव द्वारा निर्धारित समय सीमा में मांग पूरी करने लिखित निर्देश जारी करने के बाद भी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशाप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किसी भी प्रकार का पहल न करना कंपनी की घटिया मानशिकता को प्रदर्शित करता है जहा कंपनी मजदूरों के वेतन, सुरक्षा सहित कई अधिकारों पर खुलेआम डाका डाल रहा है जिस पर कही न कही एसईसीएल महाप्रबंधक प्रबंधक भटगांव का पूरा सपोर्ट प्राप्त है जिसके विरोध में कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ के समस्त मजदूर बहुत जल्द चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशाप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सभी ट्रांसपोर्ट के गाड़ियों को चक्का जाम कर अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *