“एमोजॉन और फ्लीपकार्ट से खरीदी पर बजाज चेतक पर 17,000 रूपये तक की भारी छूट, जिसकी शुरूवाती कीमत 95,998 रूपये हैं और फुल चार्ज पे 137 किमी के रेंज एंवम अपनी श्रेणी में बेहतरीन और फुल फीचर से लेस हैं हमारा आज तक के सफर को दर्शाते हुए वंदना ऑटो, आश्रम चौक रामकुण्ड, रायपुर विगत 35 वर्षों से ग्राहकों की सेवा में तत्पर हैं। श्रृंखला में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्सक्लूसिव शोरूम रायपुर स्थित शोरूम मैनेजर भुनेश्वर सिंह ने बताया कि भारी छूट के वजह से 109 गाड़ीयों की बुकिंग की जा चूकी हैं एंवम 2 दिवस हेतु बुकिंग ओपन है “एमोजॉन और फ्लीपकार्ट से खरीदी पर 17,000 रूपये तक की भारी छूट। वंदना ऑटो के मैनेजर भुनेश्वर सिंह द्वारा बताया गया अभी तक 2000 गाड़ीयों की बिक्री हो चुकी हैं। इसमें बैटरी की 3 साल या 50000 हजार किलोमीटर कंपनी वारंटी एंवम 2 साल या 20000 हजार किलोमीटर एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही हैं। एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है एक्सचेंज के फायदेः आप के पुरानी टू-व्हीलर पे उपलब्ध है!
- ← पोर्न स्टार रिया बर्डे अरेस्ट, उसके भाई और बहन को भी तलाश रही पुलिस
- हत्या में संलिप्त 6 माह से फरार नक्सली गिरफ्तार →