राजिम: गरियाबंद जिले से लगे राजिम के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में तीन दंतैल हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है, घटना सोरिद करपीदादर मार्ग की है, बताया गया है कि वन अमला के हाई अलर्ट के बाद भी ग्रामीण कुमार मरकाम जंगली मशरूम तोड़ने जंगल गया था, जहां अचानक तीन हाथियों ने हमला कर दिया और दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है, लोग दहशत में घटना के बाद तीनो हाथी महासमुंद जिला चले गए है, क्षेत्र में हाई अलर्ट अब भी जारी है।
- ← BREAKING : हटाए जाएंगे लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए पटवारी, राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम साय ने दिए निर्देश
- मुख्यमंत्री साय ने अपना अनुभव साझा कर राजस्व अमले को दिया बड़ा संदेश →