रायपुर – केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एनजीओ माई बेटी, टाइम्स ऑफ इंडिया पत्र समूह के साथ मिलकर पीएम आरडी तिवारीअंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ शाला में स्कूल की छात्राओं को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाया गया ।
एनजीओ माई बेटी , रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, टाइम्स आफ इंडिया पत्र समूह के साथ मिलकर जोन क्रमांक 5 के क्षेत्र में पीएम आरडी तिवारी अंग्रेजी माध्यम शाला में छात्राओं के मध्य स्वच्छता जनजागरण अभियान चलाया गया। आयोजन में माई बेटी एनजीओ की ओर से पीएम आरडी तिवारी स्कूल की छात्राओं को जीवन में स्वच्छता का महत्व समझाते हुए एनजीओ संगठन की ओर से सेनेटरी पेड वितरित किये गये। नगर निगम जोन 5 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा ने स्कूल छात्राओं को स्वच्छ पर्यावरण हेतु सामूहिक शपथ दिलवायी । आयोजन में नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा, टाइम्स ऑफ इंडिया पत्र समूह के स्थानीय प्रतिनिधि विनय साव, पीएम आरडी तिवारी शाला के प्राचार्य , शिक्षक- शिक्षिकाओं , शाला की सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।