मध्यप्रदेश : दमोह जिले के बांदकपुर मार्ग पर समन्ना पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें ट्रक के नीचे एक ऑटो रिक्शा दब गया, जिसमे दबने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर है। घटना की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी के साथ अधिकारी पहुंच चुके हैं। लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में यह भी संभावना जताई जा रही है कि ट्रक के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है ताकि सभी पीड़ितों की मदद की जा सके और स्थिति का सही आकलन किया जा सके।