रायपुर :- स्वच्छता ही सेवा के विषय- वस्तु में दिनाक 21.09.2024 को अग्रिण बैंक कार्यालय के प्रबंधक सिराज हाईट द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ड्राविंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे क्लास 1 से लेकर क्लास 10th
तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | इस आयोजन में अग्रिम बैंक के प्रबंधंक सिराज हाईट ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताया एवं स्वच्छता ही सेवा के भाव को अपने जीवन के दिनचर्याओं में उतारने के लिए प्रेरित किया| बच्चे भी इस प्रतियोगिता में बढ़ –चढ़ कर हिस्सा लिए एवं सुंदर-सुंदर कलाकृति बनाये | उत्कृष्ट कलाकृति को अग्रिण बैंक कार्यालय द्वारा पुरिस्कृत किया गया |
इस प्रतियोगिता में अग्रिण बैंक के प्रबंधक सिराज हाईट , स्टाफ निमेश कुमार, हरीश कुमार पंड्या, विद्यालय के प्राचार्य जोली साहू ,वरिष्ट व्याख्याता सुजाता भटाचार्य एवं विभिन् शिक्षकगंड उपस्थिति थे |