सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन ‘भारत गौरव’ को रवाना किया
भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करती है इसलिए जनता उसपर विश्वास करती है: बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर :- रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को श्री राम लला दर्शन योजना के तहत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्पेशल ट्रेन ‘भारत गौरव’ को रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, ट्रेन में रायपुर संभाग के 850 देवतुल्य भक्तों को अयोध्या जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इस पहल से श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन करने का एक अद्वितीय अवसर प्राप्त होगा। जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर को और भी सुदृढ़ करेगी।
इसके साथ ही श्रद्धालु वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करती है इसलिए जनता उसपर विश्वास करती है।
श्रद्धालुओं में भी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से रायपुर स्टेशन राममय हो गया।
कार्यक्रम में मंत्री श्री टंक राम वर्मा, मंत्री श्री दयाल दास बघेल, विधायक श्री अनुज शर्मा, श्री इंद्र कुमार साहू समेत रेल और पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।