रायपुर वॉच

ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, कलेक्टर बदले गए, जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट….

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस ट्रांसफर आदेश जारी किया है। जन्मेजय महोबे, भा.प्र.से. (2011), कलेक्टर, जिला कबीरधाम को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम के पद पर पदस्थ किया गया है गोपाल वर्मा, भा.प्र.से. (2016) सचिव, छ.ग. राज्य सूचना आयोग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला कबीरधाम के पद पर पदस्थ किया गया है।

जन्मेजय महोबे के द्वारा प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है।

जन्मेजय महोबे के प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर के. डी. कुंजाम, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम एवं प्रबंध संचालक, छ.ग. स्टेट वेयरहाउससिंग कार्पोरेशन केवल प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *