राजिम। गरियाबंद के राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर मंदिर की दानपेटी की चोरी कर ली और मंदिर परिसर से बाहर ले जाकर खोला दानपेटी को खोला और पैसे निकालकर दानपेटी नदी में फेंक दिया। घटना की जानकारी सुबह हुई जब मंदिर के पुजारी ने मंदिर खोला। वहीं इसकी सुचना बड़ी करेली पुलिस चौकी को दे दी गई है। पुलिस अब तक मौके पर नहीं पहुंची है।
- ← अब चश्मे को कहें अलविदा! भारत में आई नई आई-ड्रॉप, 15 मिनट में हटाएं स्पेक्स, मिली सरकार की मंजूरी
- DA को लेकर बीजेपी सांसद के बागी तेवर: बोले- ‘किसकी सरकार मुझे चिंता नहीं, →