रायपुर। लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे कर्मचारियों को अब सत्ताधारी बीजेपी के सांसद का भी साथ मिल गया हैं। आंदोलन की चेतावनी दे रहे कर्मचारियों की मांग को सांसद ने सही ठहराते हुए उनका साथ देने की बात कह दी है। इस मुद्दे पर कर्मचारियों को दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने कहा कि यदि कर्मचारी इस मांग को लेकर आंदोलन करते हैं तो वे भी उनके साथ खड़े रहेगें।
सीएम दिल्ली गए थे तब उनसे बात किया था
यह बात सांसद बघेल ने पेंशनर्स महासंघ की बैठक के दौरान कही थी। अब कर्मचारी आंदोलन को लेकर सांसद बघेल का दिया गया यह बयान सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। इसमें बघेल कह रहे हैं कि अभी जब सीएम दिल्ली गए थे तब उनसे बात किया था। कहा था कि अब आप लोग इसे (डीए) ज्यादा दिन उलझा कर मत रखिए। अब अगर कर्मचारी आंदोलन करेंगे तो मैं खुद उसमें शामिल होऊंगा।
बघेल ने बताया कि उन्होंने यह भी कहा कि आप लोगों ने घोषणा पत्र का मुझे संयोजक बनाया गया था और घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी के रुप में हमने दिया है। तो मोदी की गारंटी झूठी न हो उस पर विश्वास बना रहे। इसलिए इस पर आप तत्काल निर्णय लीजिए। नहीं तो अब धीरे-धीरे आग सुलग रही है, कब स्थिति विस्फोटेक हो जाएगी मैं नहीं जानता।
किसकी सरकार मुझे चिंता नहीं
बघेल ने कहा कि मेरी सरकार है, किसकी सरकार है इसकी मुझे चिंता नहीं रहती। ईश्वर की मर्जी होती है तभी ऐसे पद मिलते हैं आप (पेंशनर्स) लोगों की कृपा होती है तभी मिलता है, नहीं तो टिकट तो बहुत से लोगों को मिलता है। हर कोई जीत जाता है क्या। तो मैं इसकी चिंता नहीं करता, टिकट मिले नहीं मिले, जिसकी किस्मत में होगा उसे मिलेगा। मेरी किस्मत में होगा तो मुझे मिलेगा, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से भाग के किसी से डरू और मैं ये बात न रखूं। आप लोग इस बात को बोल सकते हैं मेरे इस वतव्य को पेपर में दे सकते हैं।