कोटा के पटैता कोरीपारा में टीका लगने के बाद दो मासूमों की मौत,5 अन्य मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में भर्ती किया गया……
इस संवेदनशील मामले में उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही की जाए – शैलेश पांडेय
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी नगरी में घोर लापरवाही कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोटा के पटैता कोरीपारा में टीका लगने के बाद दो मासूमों की मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक, टीका लगवाने से 2 माह और 3 दिन के मासूम बालक की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक 7 मासूमों को बीसीजी और पेंटा वन का टीका लगा था, जिसके बाद दो की मौत हो गई तो वहीं, 5 अन्य मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में भर्ती किया गया है। फिलहाल बच्चों की मौत टीके की वजह से मृत्यु हुई है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
वही बिलासपुर से पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि इस संवेदनशील मामले मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए ताकि दोषियों को सजा मिल सके और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।