कन्हैया निर्मलकर ने रतनपुर नपा के सीएमओ का लिया प्रभार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।नगर पालिका रतनपुर के नए सीएमओ कन्हैया निर्मलकर ने पद भार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करते ही नगर के वरिष्ठ जन एवं नगर पालिका कर्मचारियो ने उनको बधाई दी एवं पद भार ग्रहण करते ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी कर्मचारी की बैठक ली एवं नगर के मूल भुत सुविधा, पर विशेष जोर देने की बात कही, निर्मलकर जी इससे पहले रतनपुर नगर पालिका में राजस्व निरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।