तुलसी जयसवाल भाटापारा:- भाटापारा में यातायात व्यवस्था चरमराई,यातायात व्यवस्थित करने के नाम से ग्रामीण क्षेत्रों के राहगीरों से चलानी कार्यवाही कर किया जाता हैं खाना पूर्ति, शहर में बेखौफ होकर किया जाता हैं यातयात नियमो का उल्लंघन, कृषि उपज मंडी रोड में सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों को यातायात पुलिस अनदेखी कर मोटरसाइकिल सवार को बताते हैं यातायात नियम, नियम के उल्लंघन करने की कटती हैं चलानी कार्यवाही राशिद, शहर की जनता पूछती हैं क्या शहर के अन्दर घुसने वाले भारी वाहनों एवं कृषि उपज मंडी सड़क किनारे खड़ी वाहनो पर यातायात नियम नही होते लागू ?
सवाल यह भी नियम कानून केवल कमजोर तपके के लिए रसूखदारों पर यातायात मेहरबान क्यो ?