RAILWAYS

अब सफर के दौरान रेल में मिल सकेगा बिना लहसुन प्याज का व्यंजन

Share this

अब सफर के दौरान रेल में मिल सकेगा बिना लहसुन प्याज का व्यंजन

बिलासपुर|जैन समुदाय के लोग शाम 6 बजे या रात होने से पहले भोजन करने को प्राथमिकता देते हैं। इसी तरह उनके भोजन में कई सामान जैसे, लहसून-प्याज आदि वर्जित होते हैं। लेकिन ट्रेनों में यह सुविधा नहीं होती। ऐसे में खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ती है।इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने अब जैन भोजन की सुविधा देने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैंसेजर मार्के​टिंग संजय मनोचा ने इस बारे में सभी जोन को आदेश जारी किया है। वर्तमान में ट्रेनों में वेज और नानवेज भोजन का ही विकल्प मिलता है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद अब रिजर्वेशन टिकट पर जैन और डायबिटिक भोजन का भी विकल्प मिलेगा।एक सर्वे के अनुसार देश में करीब 10 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। हर दिन करोड़ों लोगों को ट्रेनों से सफर करना पड़ता है। लेकिन उचित भोजन की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ती थी। इसी तरह देश में करीब 42 लाख लोग जैन धर्म के अनुयायी हैं। उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दोनों तरह की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।डायबिटीज होने पर विशेष भोजन जरूरी डायबिटीज होने पर सही समय और कुछ खास तरह का भोजन लेना जरूरी होता है। लेकिन ट्रेनों में ऐसा कर पाना संभव नहीं होता।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *