बीजापुर | नक्सलियों का आतंक लगातार लोगो की जान ले रहा हैं। वही हालही में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने एक बार फिर युवक की हत्या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रविवार को भैरमगढ़ इलाके में जनअदालत लगाकर एक युवक सीतु मंडावी की पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर दी है। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों के इस पर्चे में लिखा है की 2021 से सीतु मंडावी पुलिस की मुखबिरी कर रहा था। जिसके कारण उसे मौत की सजा दी गई है। बतादें की दो दिन पहले भी नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर गंगालूर थाना क्षेत्र के पूसनार गाँव के जमींदार लांचा पुनेम की बेहरमी से हत्या कर दी थी।
- ← 5 हार्डकोर नक्सली समेत 25 नक्सलीयों ने किया आत्मसमर्पण, छग सरकार की निति से प्रभावित होकर लिया फैसला
- 2 लाख के महिला ईनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, ज़ब्त किए संदिग्ध औज़ार →