प्रमुख लोकायुक्त बनाए गए उपवेजा
रायपुर।हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस आई.एस. उपवेजा को प्रमुख लोकायुक्त बनाया गया है।जस्टिस उपवेजा विधि विभाग में सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा औद्योगिक न्यायालय के अध्यक्ष भी रह चुके |प्रमुख लोकायुक्त रिटायर्ड जस्टिस टी.पी. शर्मा का कार्यकाल खत्म हो गया नई पदस्थापना नहीं होने की वजह से वो प्रमुख लोकायुक्त के पद पर बने हुए थे।प्रमुख लोकायुक्त बनाया जाने का आदेश विधिवत जारी कर दिए गए हैं।