रायपुर वॉच

पूर्व सीएम के जन्म दिवस पर मजदूरों को दिया उपहार सुशील सन्नी अग्रवाल

Share this

सौरभ पाण्डेय – रायपुर :-  पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के जन्म दिवस पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी मैदान के चावड़ी में जाकर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने मजदूरों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किए एवं छाता का वितरण किए। छाता एवं लड्डू खाकर मजदूर साथियों का चेहरा खुशी से खिल उठा सभी ने माननीय भूपेश बघेल जी को दीर्घायु रहने का आशीर्वाद देकर जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए  भूपेश बघेल जी ने ट्वीट कर श्रमिक साथियों, कार्यकर्ताओं को जन्म दिवस पर बधाई देने के लिए हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किए और कहा की पूज्य बापू गांधी जी ने सदैव श्रम और श्रमवीरों का सम्मान किया है, जनता ने हमे सेवा का मौका दिया हमने श्रमिक सशक्तिकरण के प्रयास किए, भूमिहीन मजदूरों के खाते में ₹7000 प्रतिवर्ष भेजे।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों, युवाओं, मजदूरों के हित में जो योजनाएं बनाया था वो इस प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ था। आज उनकी बनाई हुई योजनाओं को वर्तमान बीजेपी सरकार के द्वारा बदला जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
निश्चित ही आने वाले समय में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनायेंगे, और मजदूर हित में जो कार्य अपूर्ण रह गए थे, उसे निश्चित ही पूरा करेंगे।

इस अवसर पर शिव सिंह ठाकुर, गिरीश दुबे, सचिन शर्मा, नवीन चंद्राकर, प्रशांत ठेंगड़ी, लक्कू राजपूत, डॉ हर्षद रणसिंह, दिनेश ठाकुर, हसन, अस्सु, धनसिंह, नीलम नीलकंठ जगत, संगीता दुबे, गंगा निषाद सहित भारी मात्रा में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *