0 जनसमस्या निवारण पखवाडा में प्राप्त मांगो पर तत्काल प्रस्ताव देने एवं प्रत्येक वार्ड हेतु 50-50 लाख के विकास कार्य के प्रस्ताव भेजने के दिये निर्देष 0
सौरभ पाण्डेय – रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में नगर निगम लोककर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेष शर्मा ने अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में बैठक लेकर लोककर्म विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर जनहित में आवष्यक निर्देष अभियंताओं को दिये।
एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेष शर्मा ने श्री गणेष उत्सव पर्व के पूर्व राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र के मार्गो की बारिष से खराब सड़को की आवष्यक रूप से उनमें सुधार करवाकर मरम्मत करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग में खराब हुई सड़कों की जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को तत्काल प्रेषित करने निर्देषित किया है।
एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेष शर्मा ने कार्यपालन अभियंताओं को जनसमस्या पखवाडा षिविरों में आमजनों से विकास कार्य हेतु प्राप्त सभी मांगो पर तत्काल विकास कार्य से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देष जनहित में दिये है।
एमआईसी सदस्य ने कार्यपालन अभियंताओं को निर्देषित किया है कि विकास कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों की सूचना नगर निगम के महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों, वार्ड पार्षदों को अनिवार्य रूप से देकर उन्हें आयोजन में आमंत्रित करना सभी जोनो से प्रषासनिक तौर पर सुनिष्चित करें ।