नगर में बहुलाचतुर्थी व्रत पूजा संपन्न
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। बहुलाचतुर्थी के अवसर पर नगर के अनेक मंदिरों सहित गृहणियों ने अपने अपने घरों में भगवान् श्रीकृष्ण एवं बहुला गाय माता की पूजा अर्चना बडे ही श्रद्धा भाव से संपन्न की। इस अवसर पर पुरे दिन बिना अनाज का सेवन करे सभी गृहणियां भगवान् श्रीकृष्ण की विधिवत् उपवास रखतीं है। पूजापाठ के पश्चात रात्रि के समय अपना व्रत खोलती है। जूना बिलासपुर की गृहणी सुनीता सिंह ने इस संबंध में बताया कि इस व्रत को रखने से असीम पुण्य फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि यह व्रत खासकर संतान के कल्याण की कामना के लिए रखा जाता है। इस दिन भगवान् गणेश की भी विशेष पूजा की जाती है। इस पूजन व्रत में बेसन का विशेष महत्व माना जाता है, इसलिए व्रत खोलने के लिए बेसन के बने हुए खाद्य सामग्रियों व कोदो के चावल कढी का प्रयोग किया जाता है। इस व्रत के संबंध में यह मान्यता है कि बहुलाचतुर्थी की पूजा सायंकाल में संपन्न की जाती है। और चंद्र देव के दर्शन उपरांत ही व्रत का पारण किया जाता है।