रायपुर : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशानिक सेवा के दो अधिकारीयों का तबादला किया है, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है, जारी आदेश के अनुसार राजेश सिंह राणा सचिव को सारंगढ़ बिलाईगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं शिखा राजपूत तिवारी को खैरागढ़ – छुईखदान – गण्डई में पदभार मिला है।
- ← नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चे, दो का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी
- BREAKING : सहायक कलेक्टरों का तबादला, देखें आदेश →