गरियाबंद :- आज शाम तक़रीबन 5:30 को होटल सिटी जायका में कार्यरत व्यक्ति गंगाराम रोड क्रास कर रहा था उसी वक्त रायपुर और देवभोग रोड से आ रही दो बाइक सवार अचानक उसकी ओर आए और उन्हें बुरी तारीक से रौंदते हुए ज़ख़्मी कर दिया और बाइक को छोड़ भाग गए,वही एक राहगीर ने ज़ख़्मी हालात में गंगाराम को जिला अस्पताल लेकर आया वहाँ डॉ की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया, चश्मदीद के मुताबिक़ गंगाराम दो बाइक टक्कर होने ही वाला था और इनका रोड क्रास करना हुआ वही गंगाराम संभल नहीं पाया, जानकारी के मुताबिक़ गंगाराम रक्षा बंधन में शामिल होने धमतरी जा रहा था डॉ चौहान ने बतलाया गंगाराम बाइक से टक्कर के वजह गंगाराम को हेड इंजुरी हुआ उसके करण उसकी डेथ हो गई
- ← तिरछी नजर 👀 : टैक्स वृद्धि गले की फांस बनी..…. ✒️✒️
- पवित्र सावन मास के अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार किया शिव रूद्रामहाभिषेक →