हत्यारे ने गाय को पीटपीट कर मार डाला, हुआ गिरफ्तार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। बारिश से बचने के लिए गर्भवती गाय बाड़ी के अंदर घुस जाती थी, जिससे नाराज होकर महिमा नगर निवासी श्याम दास मानिकपुरी नाम के मजदूर ने पीट-पीटकर गाय की जान ले ली। दिल दहलाने वाली यह घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार शाम करीब 5:00 बजे गर्भवती गाय एक बार फिर बारिश से बचने श्याम दास की बाड़ी में घुस गई थी जिससे नाराज होकर श्यामदास ने पहले तो उसे लाठी से पीटा और फिर बड़े-बड़े पत्थर से उसे मारा। सर पर चोट लगने से गाय लड़खड़ा कर वहीं गिर गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।इधर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद गौ रक्षकों ने जमकर हंगामा मचाया। गौ रक्षको के दबाव में पुलिस ने गर्भवती गाय की हत्या करने वाले श्याम दास मानिकपुरी के खिलाफ एफआईआर कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।हैरानी की बात है कि भगवान श्री कृष्ण गायों के रक्षक है, इसलिए उन्हें गोपाल कहते हैं, जिनका एक और नाम श्याम भी है और उसी नाम को श्याम दास मानिकपुरी ने कलंकित किया है। इधर प्रदेश में लगातार हो रही गौ हत्या को लेकर कांग्रेस ने नगर में गौ सत्याग्रह आरंभ किया है। जिस पर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं। लोगों ने कहा कि वायनाड में सड़क पर गायों का कत्लेआम कर गौ मांस खाने वाले छत्तीसगढ़ में गायों को लेकर नौटंकी कर रहे हैं।