रायपुर वॉच

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज सुबह एसीबी ने आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और अधिकारी सौम्या चौरसिया के 19 ठिकानों पर छापा मारा है।

Share this

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज सुबह एसीबी ने आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और अधिकारी सौम्या चौरसिया के 19 ठिकानों पर छापा मारा है।

छत्तीसगढ़ में आज एसीबी ने आज सुबह पहले से जेल में बंद आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया के 19 ठिकानों पर छापा मारा है। आय से अधिक अधिक संपत्ति के मामले में यह रेड की गयी है। इनमें समीर विश्नोई के राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित ससुराल भी शामिल है।एसीबी के सूत्रों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई, रायगढ़ समेत झारखंड और राजस्थान में छापा मारी है। बताते हैं, पूरा सिस्टम जब स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, तब एसीबी इन तीनों अफसरों के यहां दबिश के लिए खाका तैया कर रही थी। एसीबी ने इन अफसरों के यहां छापा मारने के लिए 19 स्पेशल टीम तैयार की थी। हालांकि, एसीबी के पास इतनी बड़ी टीम नहीं है। सो समझा जाता है कि राज्य पुलिस से भी फोर्स लिया गया होगा। मगर कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई कि किसी को कानो कान खबर नहीं हो पाई। एसीबी की 19 टीमें 14 अगस्त को राजस्थान और झारखंड के लिए रवाना हो गई थी। रायगढ़ और भिलाई के लिए कल देर रात रायपुर एयरपोर्ट के एक सूनसान जगह पर एसीबी के अधिकारी एकत्रित हुए और वहां से भी टारगेट के लिए रवाना हुए।आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। बहुचर्चित कोल स्कैम में इन तीनों अधिकारियों के यहां ईडी ने छापा मारा था। इसमें समीर विश्नोई के यहां 4 किलो सोना और 47 लाख रुपए मिले थे। रानू साहू और सौम्या चौरसिया के यहां कोल स्कैम में लेनदेन के काफी साक्ष्य मिले थे। इस आधार पर ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में ईडी ने इस केस को छत्तीसगढ़ के एसीबी को सौंप दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *