रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर। 15 अगस्त की सुबह से ही बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, बच्चों के हाथों में तिरंगा लेकर उत्साह और उमंग के साथ स्कूल के लिए निकले, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस रतनपुर में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया 7:45 पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पुराना बस स्टैंड में बलदाऊ गुप्ता के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया 8:00 बजे नगर पालिका परिषद रतनपुर में अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने ध्वजारोहण किया,
पापशहिद नूतन सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रतनपुर में किशोर महावर व कन्या शाला रतनपुर में नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव के द्वारा ध्वज फहराया गया, सेवा सहकारी समिति रतनपुर में रमेश मरावी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, महामाया चौक में नीरज जायसवाल के कर कमलो से ध्वजारोहण किया गया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया, रतनपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने ध्वज फहराया और सलामी दी इसी तरह रतनपुर के सभी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाल कर स्कूलों में ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इस प्रकार शासकीय एवं अर्ध शासकीय संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया