गणेश नगर रहबर चौक में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
बिलासपुर|रेड रोज कान्वेंट स्कूल एवं सभी मोहल्ले वासियों के सहयोग से गणेश नगर रहबर चौक पर भारत का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया ध्वजारोहण मस्जिद कमेटी के सचिव शाहनवाज साहब ने किया उनके साथ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के संवादाता यू मुरली राव, सोशल कांग्रेस ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सैयद मकसूद अली, समाजसेवक संजीव पाल, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप शांडिल्य, अपने उद्बोधन में मकसूद अली ने कहा कि हर भारतीय को स्वतंत्रता दिवस के पर्व में शामिल होना चाहिए देश में स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा पर्व है जिसे हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं देश की आजादी के लिए सभी जातियों धर्म के लोगों ने भाग लिया एवं अपने प्राण निछावर किया हमें देश की रक्षा के लिए हमेशा एकता में रहना चाहिए है।
उपस्थित बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रदीप शांडिल जी ने अपने उद्बोधन में देश की आजादी कितने संघर्ष करने के बाद मिली है इसको विस्तार से समझाया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वेणु राव, यू मुरली राव, संजू पाल जी शाहनवाज साहब सनी नेफा मस्जिद के सेक्रेटरी वारिस भाई अन्ना दुकान, बीनू अंकल रोशन लाल पाटले पार्षद, रहबर फ्रेंड्स पूर्व अध्यक्ष सलीम साहब रज्जू मौलाना उर्फ रहीम साहब तस्लीम अहमद साहब अयूब ट्रेलर, याकीब भाई युवा नेता शादाब खान साहब मोहित कुर्रे, जितेंद्र कुर्रे, रियाज खान आदि अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थित रही।