कांग्रेस के कार्यक्रमों में सत्ता के रहते, सत्ता के लोभी पदाधिकारी, नेता एवं एल्डरमैन, पार्षद नदारत, कई महीनो से पार्टी कार्यक्रमों से बनाई दूरी
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
सत्ता हटते ही सत्ता के रहते बने पदाधिकारी एवं एल्डरमैन नदारत रहे अपने ही पार्टी के कार्यक्रमों से बनाई दूरी
रतनपुर –कांग्रेस के खेमे में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है लेकिन यह गुडबाजी कांग्रेस के कार्यक्रमों में भी देखने को मिल रही है पिछले कुछ महीनो से देखने को मिल रहा है कि सत्ता हटते ही सत्ता के रहते बने पदाधिकारी एवं सत्ता का सुख भोग रहे कई एल्डरमैन एवं नेता अपने ही पार्टी के कार्यक्रमों से नदारत रहते है और वही क्षेत्रीय विधायक के आने पर उनके आगे पीछे देखने को मिल जाते है यह मामला पार्टी के अंदरूनी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सत्ता के रहते बने पदाधिकारी नेता एवं एल्डरमैन पार्टी के कार्यक्रमों में पिछले कुछ महीनो से शामिल नहीं हो रहे हैं इसमें ज्यादा कर वह नेता या कार्यकर्ता शामिल है जो दल बदल कर सत्ता आते ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे और सत्ता जाते ही फिर से अलग टीम अलग राह पर चल रहे हैं इनके साथ कुछ सत्ता के दम पर बने एल्डरमैन, पार्षद एवं पुराने कांग्रेसी नेता भी शामिल है। इसके पीछे के कारणों को लेकर पार्टी के अंदरूनी हलकों में चर्चा हो रही है। की क्या यह नेता समांतर कांग्रेस संगठन चलाने की कोशिश कर रहे हैं या फिर आने वाले तीन माह बाद स्थानीय चुनाव पर क्या यह लोग फिर कोई नई पार्टी या नया पैनल से चुनाव लड़ने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं क्या फिर इनके ऊपर किसी बड़े नेता का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष हाथ है जिसकी वजह से यह लोग अलग पार्टी या अलग टीम बनाकर चल रहे हैं यहां यह बात देखना लाजमी होगा कि लगातार पार्टी कार्यक्रमों से बाहर रह रहे यह लोग क्या सिंबल की टिकट से चुनाव लड़ेंगे या फिर से कोई नई पार्टी का रुख अख्तियार करेंगे ऐसे ही लोग पार्टी में रहकर भाजपा को भी फायदा पहुंचाने का काम करते हैं जिसकी वजह से पार्टी कमजोर होती है
पार्टी के एक नेता ने कहा, “यह पार्टी के लिए चिंता का विषय है। पदाधिकारी एवं एल्डरमैन, पार्षदों को पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए।”
पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि “हम इस मामले को देख रहे हैं और जल्द ही ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही के लिए जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराया जाएगा ।”