जशपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आज रुक रुककर बारिश हो रही है, इसी बीच जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आकाशीय बिजली काल बनकर गिरी जिसकी चपेट में आकर खेत में काम कर रहे 2 युवतियों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए है।मिली जानकारी के मुताबिक, घटना पत्थलगांव के चँदागढ़ ग्राम पंचायत की है। तेज बारिश के दोरान यहाँ एक खेत मे गाज गिर गयी। खास बात यह है कि गाज का अटैक मोबाइल पर हुआ जिसके चलते मोबाईल में ब्लास्टिंग होकर आग लग गई और दोनो आग और गाज की चपेट में आ गए। इस घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल है जिन्हें अस्प्ताल ले जाया गया है।
- ← छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए गौ-सत्याग्रह का आगाज़
- BREAKING : तेज रफ्तार ट्रक ने CRPF के जवान को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम →