रायपुर : राजधानी रायपुर के अभनपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां ग्राम केंद्री में तेज रफ्तार ट्रक ने एक सीआरपीएफ के जवान को रौंद दिया। जिससे सीआरपीएफ के जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवक का शव ट्रक में फंसा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को ट्रक से बाहर निकालने में जुटी हुई है। हादसे के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। इसके साथ ही ग्रामीण विधायक, कलेक्टर और एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने की मांग कर रहे हैं।
- ← Breaking : काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली: खेत में काम कर रहे दो युवतियों की मौत
- CG : तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर से टकराई…मां बेटी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर →