मैनपुर

मैनपुर के नये एसडीएम पंकज डाहिरे के नेतृत्व मे नदीपारा मुक्तिधाम का किया जा रहा कायाकल्प मुरूमयुक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू

Share this

मैनपुर के नये एसडीएम पंकज डाहिरे के नेतृत्व मे नदीपारा मुक्तिधाम का किया जा रहा कायाकल्प मुरूमयुक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर के अंतर्गत हरदीभाठा, मैनपुर, नदीपारा मुक्तिधाम में अव्यवस्थाओं एवं समस्याओं को लेकर बीते 5 अगस्त को सर्व समाज प्रमुखों एवं नगरवासियों द्वारा उग्र आंदोलन चक्काजाम किया गया जिसमें शासन प्रशासन द्वारा 15 दिवस के भीतर मुक्तिधामों की समस्याओ को दूर करने का आश्वासन दिया था। मैनपुर के नये एसडीएम पंकज डाहिरे ने पदभार संभालते ही मुक्तिधामों की समस्याओं को पहली प्राथमिकता देते हुए इस दिशा मे विशेष पहल किया जा रहा है। मैनपुर के नये एसडीएम पंकज डाहिरे के नेतृत्व में मैनपुर के प्रमुख मुक्तिधाम मे मुरूमयुक्त सड़क का निर्माण किया जा रहा है वहीं चबूतरा मरम्मत व टीन शेड मरम्मत का कार्य भी प्रस्तावित किया गया है। ज्ञात हो कि मैनपुर नदीपारा किनारे लगभग 20 वर्ष पहले मुक्तिधाम में टीन का सेड लगाया गया था चबुतरा का निर्माण किया गया था लेकिन अब वह टीन का सेड टुट फुट चुकी है और चबुतरा उखड़ गया है मुक्तिधाम के चारों तरफ बड़े -बड़े झाड़ झडुके, शवदाह का फर्स भी टूट फुट चुका है इस मुक्तिधाम पर अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को काफी संभलकर निकलना पड़ता है, क्योंकि मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को खेत से होकर निकलना पड़ता है। कई बार तो अर्थी ले जाने वाले लोगों के फिसलने के कारण अर्थी के गिरने की स्थित बन जाती है, रास्ते में अर्थी न गिरे इसके लिए अर्थी के आसपास लोगों को ध्यान रखने के लिए चलना पड़ता है इस दिशा मे शासन प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान देते हुए नदीपारा सीसी सड़क से मुरूमयुक्त सड़क का निर्माण किया जा रहा है वहीं जेसीबी की मदद से मुक्तिधाम स्थल पर झाड़ियों की साफ सफाई मरम्मत का कार्य जारी है। वहीं कार्य के निरीक्षण मे तहसीलदार जी.एल साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एस. नागवंशी, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, पटवारी गुलशन यदु, नरेश ध्रुव, सरपंच बलदेव राज ठाकुर, सचिव संजय नंदाल, रोजगार सहायक ईश कुमार कश्यप, सहित पंचगण प्रमुख रूप से निर्माण व मरम्मत कार्यो का जायजा लिया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *