अग्रहरि वैश्य समाज महिला प्रकोष्ठ की राज्य स्तरीय सावन उत्सव कार्यक्रम राजमोहिनी भवन में संपन्न
अंबिकापुर! सरगुजा संभाग अग्रहरी वैश्य समाज की ओर से राज्य स्तरीय महिला सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अंबिकापुर स्थित राजमोहिनी भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की प्रायः सभी संभागों के जिला व ब्लॉक अध्यक्ष एवं अन्य विशिष्ट पदाधिकारी यो समेत अग्रहरि महिलाएं उपस्थित हुईं। उक्त संदर्भ में वी संदेश 1996 97 से अग्रहरि वैश्य समाज सरगुजा संभाग का गठन एवं सफल क्रियान्वयन में राजकुमार अग्रहरि, लखन अग्रहरि ,संजय अग्रहरी, श्यामा चरण गुप्ता ,प्रवीण अग्रहरि ,रवि भूषण अग्रहरि, के के अग्रहरि द्वारा समाज का न्यू रखते हुए अनेक संघर्षों तथा बिखरे समाज की निकृष्ट तत्वों से जुड़ते हुए समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए सफर के 25 साल बाद आए दिन प्रतिवर्ष अग्रसेन जयंती समारोह होली मिलन समारोह सावन उत्सव इत्यादि अनेक संस्कृति एवं सामाजिक कार्यक्रम करते रहे हैं निरंतर की इस कड़ी में समाज को एकजुट करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सदैव समाज याद करेगी यह वे प्रतिभूति हैं जो बिल्डिंग के निचली सतह पर इनका दुर्लभ स्थान सुनिश्चित है और इन्हीं के पद कॉन तथा समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में वर्तमान समय में गत पांच वर्षों से अग्रहरि महिला व समाज अंबिकापुर सरगुजा का विशेष योगदान समाज को प्राप्त होता रहा है इसी कड़ी में वर्तमान अंबिकापुर सरगुजा की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती निम्मी गुप्ता पति प्रदीप अग्रहरि अनिल गुप्ता संजय गुप्ता समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका अदा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में प्रदेश की लगभग 4 से 500 महिलाएं उपस्थित हुई। कार्यक्रम अग्रहरि समाज के नारी शक्ति को को सशक्त एवं मजबूती प्रदान कर समाज की मुख्य धारा में समाज की सभी परिवारों को जोड़ते हुए सामाजिक उत्तरोत्तर प्रगति किए जाने की कड़ी में यह एक आदि ति य प्रयास सफल रहा हैl अंतत उक्त कार्यक्रम एकता का एक प्रतीक बनकर सामने आया है।
कार्यक्रम में अंबिकापुर संभाग और राज्य से आए हुए वरिष्ठ गणमान्य समाज प्रमुखों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना परिचय देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही माननीय छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की न्यायाधीश/ धर्मपत्नी श्रीमती मंजूषा अग्रहरि मुख्य अतिथि तथा देहरादून से पधारी श्रीमती रश्मि अग्रहरि विशिष्ट अतिथि द्वारा समाज को संबोधित करते हुए उपस्थित संबंधित जिलों के अध्यक्षों द्वारा सामाजिक परिपेक्ष में अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए! जिसमें समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में नारी शक्ति को एक विशेष उपलब्धि के रूप में वक्ताओं ने रेखांकित किया !इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने प्रदेश के समस्त गांव ब्लॉक जिले के सो जाती बांधों को संगठन में जोड़ने का अनुरोध उपस्थित सदस्यों से कियाl कार्यक्रम में दुर्ग, भिलाई, रायपुर बिलासपुर, कोटा, चिरमिरी ,बैकुंठपुर ,बेलगहना, पटना ,सोनहत सूरजपुर सल का ,उदयपुर बिश्रामपुर कुसमी, राजपुर ,रायगढ़ ,राजना द गांव के सदस्यों की उपस्थिति रहीl कई महिलाओं और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात राज्य से आए हुए सभी महिलाओं को प्रतीक चिह्न सप्रेम भेंट प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अंबिकापुर अग्रहरि समाज के अध्यक्ष व महिला अध्यक्ष के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं के योगदान से कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआl