शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर मे स्कूली छात्र छात्राओं को दी गई व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी
पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मे स्कूली छात्र छात्राओं हेतु व्यवासायिक पाठ्यक्रम के तहत अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। ज्ञात हो कि वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा का संचालन प्राय अधिकत्तर स्कूलों में किया जा रहा है। इसी क्रम मे व्यावसायिक शिक्षा का संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर में भी किया जा रहा है। जिसमे बच्चे व्यावसायिक विषय के रूप में बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इन्सुरेंस (बैंकिंग) पढ़ रहे है। आज बैंकिंग विषय के छात्र-छात्राओं के लिए अतिथि व्याख्यान का कार्यक्रम व्यावसायिक प्रशिक्षक चंद्रिका शंकर साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमे अतिथि शिक्षक के रूप में जनपद पंचायत मैनपुर के संकाय सदस्य सुरेश कुमार साहू द्वारा बच्चों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट, ऑनलाइन भुगतान के माध्यम एवं ऑनलाइन धोखाधडी तथा उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। अतिथि शिक्षक से बच्चों ने अपने बैंकिंग सम्बंधित प्रश्न भी पूछे, जिसे सुरेश कुमार साहू के माध्यम से बहुत ही अच्छे ढंग से बच्चों के प्रश्नो का उत्तर दिया गया उनकी शंकाओ को दूर किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकगन उपस्थित रहे।