मैनपुर

मैनपुर में आदिवासी परंपरा और संस्कृति की झलक डीजे और मांदर की थाप पर जमकर थिरके

Share this

मैनपुर में आदिवासी परंपरा और संस्कृति की झलक डीजे और मांदर की थाप पर जमकर थिरके

एक रोटी कम खाए लेकिन अपने अधिकारों को पाने के लिए आदिवासी समाज के लोग अपने बच्चो को जरूर पढ़ाएं – श्रीमती लोकेश्वरी नेताम

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यायलय मैनपुर नगर में रविवार को आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग एवं समस्त आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विशाल आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत के सभापति एवं आदिवासी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, युवा प्रभाग के अध्यक्ष रामस्वरूप मरकाम, खोलुराम कोमर्रा, पूर्व सरपंच नोकेलाल ध्रुव, सुभाष मरकाम एवं समस्त आदिवासी समाज के वरिष्ठ लोगो ने विधिवत ईष्टदेव बुढ़ादेव की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया। इस दौरान पूरे गरियाबंद जिले अनेक सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य की झलक देखते ही बन रही थी और कार्यक्रम में शामिल होने क्षेत्र के दूर-दूर से हजारो की संख्या में ग्रामीण पहुचें हुए थे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा हम आदिवासियों के लिए आज का दिन गर्व का दिन है हमें अपने अधिकार हक को लेने के लिए जागरूक होकर आगे आने की जरूरत है जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा आज आदिवासी युवक प्रभाग द्वारा मैनपुर में विशाल कार्यक्रम का अयोजन किया गया है निश्चित रूप से यह कार्यक्रम समाज में भाईचारा और एकता स्थापित करने में सहायक होगी उन्होने कहा आज आदिवासी समाज को सबसे ज्यादा शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है भले एक रोटी कम खाए लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाए बेहतर से बेहतर शिक्षा दें।

आदिवासी समाज द्वारा आज मैनपुर में दोपहर एक बजे से शोभा यात्रा निकाली गई परम्परिक भेष-भुषा के साथ परम्परिक हथियार लेकर महिला पुरूष युवा रैली में शामिल हुए रैली के दौरान सभी आदिवासी एकता जिन्दाबाद,विश्व के आदिवासी एक हो, वीर शहीद अमर रहे,बिरसामुण्डा अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाये गये और जमकर आदिवासी नृत्य पर थिरके जिसे देखने के लिए पूरे नगर व क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े यह रैली सामुदायिक भवन से प्रारंभ होकर हाई स्कूल, जनपद पंचायत, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह,बस स्टैण्ड मुख्यमार्ग होते हुए अम्बेड़कर चौक पहुचे जहां बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, महेन्द्र नेताम,युवा प्रभाग अध्यक्ष रामस्वरूप मरकाम, गुंजेश कपिल, संतोष ध्रुव, खोलू कोमर्रा, सुकराम नगेश, भुपसिंह साडें, देवकी त्रिधारी, शंकर छैदईया, विष्णु नेताम, नरेन्द्र ध्रुव ,पदम नेताम, खेलन दिवान, प्रताम मरकाम, महेन्द्र फरस,पवन ठाकुर, रंजीत ध्रुव ललित मरकाम, सुभाष मरकाम, नारायण नेताम, धनसिंह नेगी, प्रदीप ध्रुव, गोपी नेताम, थन्जूलात नेताम, खिलेन्द्र फरस, योगेन्द्र मरकाम,उपेन्द्र नागेश, तरूण नागेश, योगेन्द्र नेगी, दुलेन्द्र नागेश, मेहतरीन, वेदप्रकाश, सरद नेगी, गौकरण नागेश, रब्बेंसिह, लालिमा ठाकुर, सीशिला, परमिला सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *