प्रांतीय वॉच

निकाय चुनाव के पहले आक्रामक हुई कांग्रेस, अफसरों के दफ्तर के बाहर बांधेगी मवेशी…जानिए क्या है पूरा माजरा..!!

Share this

रायपुर। आगामी दिनों में  निकाय चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले कांग्रेस आक्रामक होती नजर आ रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 16 अगस्त को सड़क पर घूमने वाली मवेशियों को लेकर प्रदर्शन करती नजर आएगी। कांग्रेस की तरफ से सभी जिलों के एसडीएम और कलेक्टोरेट दफ्तर में कांग्रेस के नेता प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस के मुताबिक प्रदेश में बनाए गए गौठानों को बंद करने की वजह से अवारा मवेशियों की समस्या बढ़ी है। अब इसके खिलाफ कांग्रेस गौ सत्याग्रह करने जा रही है।

गायों के खुले में घूमने को लेकर काफी वक्त से कांग्रेस आक्रामक है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया था, तो वहीं अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी 15 अगस्त तक इस समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 16 अगस्त से पूरे प्रदेश में गौ सत्याग्रह करने का ऐलानकिया है।

कांग्रेस का कहना है कि गोठान, रोका-छेका बंद होने से किसानों के साथ-साथ राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक विद्वेष के चलते रोका छेका अभियान को बंद किया गया। कांग्रेस गौ सत्याग्रह के मौके पर आवारा मवेशियों को SDM दफ्तर, कलेक्ट्रेट, नगर निगम मुख्यालयों के सामने बांधेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *