शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,,, शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बी.ए ., बी.कॉम ., बी.एससी. संकाय के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया, इस आयोजन के प्रथम चरण के मुख्य अतिथि रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे थे, इस सत्र का प्रारंभ माँ सरस्वती की आराधना से हुआ फिर प्राचार्य डॉ अशोक लहरे ने नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संयोजक डॉ राजकुमार सचदेव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, मुख्य अतिथि घनश्याम रात्रे ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस नीति से विद्यार्थियों को अपने संकाय के विषयों के अतिरिक्त एक अन्य विषय का अध्ययन करने से उनके ज्ञान में वृद्धि होगी तथा सेमेस्टर सिस्टम से उन पर वार्षिक परीक्षा के तनाव का भार नहीं होगा, इस सत्र में नगर पालिका रतनपुर के वार्ड 03 की पार्षद श्रीमती शतरूपा प्रजापति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं,इस सत्र में उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा तीनों संकाय के लिए नियुक्त किए गए एम्बेसडर का परिचय कराया गया तथा उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य निर्देश की पुस्तिका प्रदान की गई। इस सत्र का संचालन डॉ जया चावला ने एवं आभार डॉ श्रद्धा दुबे ने व्यक्त किया, इस सत्र के बाद विद्यार्थियों को स्नैक्स वितरित कर 1 बजे से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी बिंदुओं को विस्तार से बताने का दायित्व डॉ जया चावला और जिले के मास्टर ट्रेनर प्रो. शिवशंकर पांडेय ने निभाया,दोनों ने मिलकर सतत आंतरिक मूल्यांकन के अंक सत्र समापन पर सेमेस्टर सिस्टम के अंक,जेन रिक् विकल्प, मूल्य वर्धित कोर्स, योग्यता अभिवृद्धि कोर्स,क्रेडिट पद्धति के साथ सभी महत्वपूर्ण बातेँ बताई, इस सत्र का संचालन करते हुए प्रो अर्पणा गौतम ने महाविद्यालय में उपलब्ध अन्य सुविधाएं जैसे खेल, ग्रंथालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रास,रेड रिबन, छात्रवृत्ति, एंटी रैगिंग सेल की जानकारी प्रदान की। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के प्रो. अर्चना गढेवाल, प्रो. के.एस.पुसाम, डॉ आनंद कौशिक, डॉ राजेश रॉय, प्रो. देव लाल उइके, प्रो. एन. के. त्यागी, प्रो. शिल्पा यादव, डॉ जितेंद्र साहू, प्रो. बुद्धदेव मंडल, डॉ. आरती तिर्की, प्रिंसी तिवारी, हिमांसी गुप्ता, रूपाली साव सहित श्री राजकुमार कमलसेन श्री सुरेंद्र भार्गव की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।