मैनपुर

विधायक जनक ध्रुव ने नहानबिरी आंगनबाड़ी के बच्चो को पिलाया विटामिन की सिरप

Share this

विधायक जनक ध्रुव ने नहानबिरी आंगनबाड़ी के बच्चो को पिलाया विटामिन की सिरप

पुलस्त शर्मा मैनपुर – बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने आज मंगलवार को अपने गृह ग्राम नहानबिरी के आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने बच्चों को विटामिन का सिरप पिलाया साथ ही बच्चो के स्वास्थ्य के संबंध में आंगनबाडी कार्यकर्ता से जानकारी लिया। इस दौरान आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, कांग्रेस नेता रामसिंह नागेश प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विधायक जनक ध्रुव ने बताया कि विटामिन ए के सेवन से शरीर में रोगों से लडऩे की क्षमता में वृद्धि होती है आंखों की परत यानि कार्निया सुरक्षित होती है, इससे बाल मृत्यु दर में कमी, दस्त, खसरा, एवं आंखों की रोग रतौधी से बचाव और कुपोषण में कमी आती है। आंगनबाड़ी पहुंचे विधायक जनक ध्रुव ने बच्चो से रोचक तरीके से परिचय लिया और बच्चो को बचपन की कहानी भी सुनाया। ज्ञात हो कि विधायक जनक ध्रुव एवं कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले में 19 जुलाई से 23 अगस्त तक चलने वाले शिशु संरक्षण माह का दिनांक 19.07.2024 को मैनपुर मे आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर मे शुभारंभ किया था और आज इसी कार्यक्रम के तहत नहानबिरी आंगनबाड़ी के बच्चो को विटामिन की सिरप पिलाकर योजना की जानकारी उनके द्वारा लिया गया। विधायक जनक ध्रुव ने 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के पालकों से बच्चों का समग्र बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए टीकाकरण सत्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में विटामिन ए एवं आईएफ का सिरप पिलाने की अपील की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *