बसना

भारतीय जनता पार्टी की वृहद जिला कार्यसमिति कल

Share this

भारतीय जनता पार्टी की वृहद जिला कार्यसमिति कल

प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा एवं प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा का मिलेगा मार्गदर्शन

संवादाता बसना।भारतीय जनता पार्टी की वृहद जिला कार्यसमिति की बैठक कल 20 जुलाई को धमतरी स्थित हरदीहा साहू समाज भवन में आहूत की गई है। इस कार्यसमिति की बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर , प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा एवं जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा का कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को
मार्गदर्शन प्राप्त होगा। भाजपा जिला कार्यसमिति के लिए विशेष तैयारी की गई है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि पहली बार जिला कार्यसमिति की बैठक कार्यालय से बाहर आहूत की जा रही है। इस कार्यसमिति को बड़ा रूप दिया गया है। यही वजह है कि कार्यक्रम स्थल भाजपा जिला कार्यालय के स्थान पर हरदीहा साहू समाज भवन को चुना गया है। श्री शर्मा ने बताया कि इस कार्यसमिति में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यसमिति के सदस्य, प्रदेश कोर कमेटी, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सांसद, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यसमिति के सदस्य, निवृतमान विधायक, पूर्व विधायक, समस्त मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी,कार्यसमिति सदस्य , प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक,समस्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष भाजपा, समस्त प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, निगम के पार्षद नेता प्रतिपक्ष,नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष , जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य को बैठक की अपेक्षित श्रेणी में रखा गया है। इस प्रकार वृहद बैठक आहूत की गई है ।

श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भाजपा अब लगभग तीन माह बाद प्रस्तावित नगरीय निकाय और उसके बाद होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों पर फोकस कर रही है। बैठक के लिहाज से पंजीयन से लेकर समापन तक का प्रारूप तैयार किया गया है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *