रायपुर । एसीबी ACB के कड़े रुख के कारण सरकारी महकमे में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि एसीबी और ईओडब्ल्यू EOW के मुखिया ख़ुद आईजी अमरेश मिश्रा हैं और ऐसे अधिकारी कर्मचारी पर बारीकी से नजर भी रखे हुए हैं। रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों ने रिश्वतखोरी का तरीका बदल दिया लेकिन एसीबी के अधिकारी ऐसे लोगों को चिन्हित कर दबोचने में देर नहीं करेगी। वही रिश्वतखोर टीआई देववती दरियो की बात करें तो वे उच्च अधिकारियों के दरियादिली के कारण किसी को कुछ समझती ही नही थी। और कई मामले में रिश्वत नही मिलने के कारण पीडि़तों को ही मुजरिम बना देती थीं। उपर शिकायत करने पर भी कोई अधिकारी टी आई देववती दरियो के खिलाफ सुनना पसंद नही करते थे उल्टे टी आई के पास ही वापस भेज देते थे। और शिकायत के बाद वापस आने के बाद उसकी डिमांड बढ़ जाती थी।एसीबी के कड़े रुख के कारण जेल गई तब जाकर उसे सस्पेंड किया गया।
IG और ACB, ईओडब्ल्यू चीफ अमरेश मिश्रा के सख्त रवैए से सहमे रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी
