प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

दवा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 6 लोगों की गई जान, 16 घायल…

Share this

संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के हथनूर मंडल के चंदापुर गांव में स्थित दवा बनाने वाली कंपनी एसबी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड में एक केमिकल रिएक्टर में विस्फोट के बाद प्लांट में आग लग गई। विस्फोट के प्रभाव से औद्योगिक परिसर की एक संरचना ढह गई। वहीं 5 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए।

Factory Explosion : बता दें कि फैक्ट्री से बचावकर्मियों ने गुरुवार को मलबे से एक और शव बरामद किया। मृतक की पहचान उसी मंडल के निवासी वड्डे रमेश 38 वर्ष के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि रिएक्टर से धुआं निकलने के बाद कंपनी के निदेशक रवि शर्मा और अन्य कर्मचारी रिएक्टर का निरीक्षण कर रहे थे। तभी रिएक्टर में विस्फोट हुआ जिसके परिणामस्वरूप लोग हताहत हुए। मरने वालों में हैदराबाद के रवि शर्मा 38 वर्ष भी शामिल हैं।

Factory Explosion : वहीं तमिलनाडु के दयानंद 48 वर्ष, आंध्र प्रदेश के सुब्रमण्यम 36 वर्ष, मध्य प्रदेश के सुरेश पॉल 54 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से एक चंदापुर गांव के चकली विष्णु 35 वर्ष ने इलाज के लिए हैदराबाद ले जाते समय दम तोड़ दिया। संगारेड्डी के जिलाधीश वल्लुरु क्रांति के अनुसार दुर्घटना में 16 कर्मचारी घायल हो गए जिनका संगारेड्डी के सरकारी तथा निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *