बिलासपुर वॉच

राष्ट्रीय क्वान कीडो मार्शल आर्ट प्रतिस्पर्धा में जिले के प्रतिस्पर्धियों ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया

Share this

राष्ट्रीय क्वान कीडो मार्शल आर्ट प्रतिस्पर्धा में जिले के प्रतिस्पर्धियों ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। राष्ट्रीय क्वान कीडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जिले के प्रतिस्पर्धियों ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है ।उक्त जानकारी देते हुए जिला क्वान – कीडो ओलंपिक मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ” के प्रेसिडेंट डॉ. धर्मेन्द्र कुमार दास पाटलीपुत्र कालोनी लोयला स्कुल के पास ने बताया कि “इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (I.O.C) से मान्यता प्राप्त “इंटरनेशनल क्वान कीडो फेडरेशन” मुख्यालय कनाडा से संबद्ध क्वान – कीडो फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया में महा सचिव सतीश कुमार दूल (हरियाणा) के मार्गदर्शन उत्तरप्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त उत्तरप्रदेश क्वान – कीडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में पांचवी राष्ट्रिय क्वान कीडो प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 9 फरवरी से 11 फरवरी तक संत अतुलानंद कान्वेन्ट स्कुल कोइराजपुर वाराणसी उत्तरप्रदेश में आयोजित किया गया था ।जिसमे देश के 20 राज्यों के लगभग 800 खिलाडियों ने गोल्ड मैडल प्राप्त करके देश के लिए इंटरनेशनल चैंपियनशिप खेलने का गौरव प्राप्त करने आपस युद्ध (फाइट) किया था । प्रतिनिधित्व सचिव अमन गुप्ता (अंबिकापुर) के नेतृत्व में विभिन्न जिले के खिलाडियों नेछत्तीसगढ़ प्रदेश का किया। जिसमे जिले के खिलाडियों ने अपने वजन समूह में फुल कान्टेक्ट तथा सेमी कान्टेक्ट फाईट में तथा वेपन्स (नान चाकू) में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करके विभिन्न राज्यों के खिलाडियों को हरियाणा – दिल्ली जैसे राज्य जहाँ खिलाडियो को समस्त सुविधा प्राप्त है। जहाँ से ओलिंपिक खिलाडी पैदा होते है, उनको पराजित करके यह सिद्ध कर दिया की “छत्तीसगढ़ीया सबसे बढिया” तथा इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने विदेश में ट्रेनिंग हेतु जाने की पात्रता प्राप्त करके छत्तीसगढ़ का नाम पुरे देश में रोशन किया उनके नाम इस प्रकार है -रामावेलीस1. ईशानीभटनागर (रामावेलीसिटी क्वान कीडोअकादमी) 2. अरिनस्वरूपभटनागर (डी.पी.एस बिलासपुर) 3. अर्णवयादव (डी.पी.एस.बिलासपुर) 4. यथार्थसिंग (एल.सी. आई.टी) 5. अविनिश कश्यप (संत पलोटी स्कुल मंगला) 6. कु, अनिका कश्यप (संत पलोटी स्कुल मंगला) 7. ईशान तिवारी 8. पूर्वांश तिवारी 9.कु, प्राची यादव 10. लक्की यादव 11. आकंक्षा धनकर (सभी उसलापुर क्वान कीडो अकादमी) ये सभी खिलाडी सुविधा सम्पन शहर के खिलाडी है जिनके माता पिता सक्षम है परन्तु पहली बार गावों के सुविधा विहींन बच्चों ने भी इस पांचवी राष्ट्रिय क्वान – कीडो प्रतियोगितामें पदक विजेता बन कर 2028 में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में देश का नाम रोशन कर सकते है दावेदारी पेश किया उनके नाम है -2. छबेली निषाद (शा. हाईस्कुल मुरु) 13. प्रतिभा साहू 14. राखी साहू 15. आरती साहू 16. रचना साहू 17. आकांक्षासाहू 18. नीलम श्रीवास 19. सिम्मी गोंड (सभी चिचिरदा क्वान कीडो अकादमी) 20. ठाकुर बहादुर (राजू सिंह) ने अपने वजन समूह में गोल्ड मैडल जीत कर इंटरनेशनल चैंपियनशिप हेतु पात्रता प्राप्त कर लिया । टीम मैनेजर श्रीमती शिव कुमारी यादव, संगीता भटनागर. रविन्द्र भटनागर तथा कोच आर्यन रवि मिश्रा जी थे इनके अथक प्रयास से बहुत ही कम समय में इन बच्चो ने छत्तीसगढ़ का नाम खेल जगत में पुरे देश में रोशन किया। इन होनहार खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा तथा इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु इन्हें विदेश ट्रेनिंग हेतु भेजने जिला क्वान कीडो ओलंपिक मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिलासपुर (छ.ग.) प्रयासरत है। इनकी सफलता पर संरक्षक नरेंद्र कुमार दास (पाटलीपुत्र कालोनी लोयला स्कुल) के पास तथा वाईस प्रेसिडेंट रूप लाल चावला, अधिवक्ता, प्रकाश सिंह, अभिजित सरकार, अभिजित वर्मा, राजेश कश्यप, राजेश सिंह, संजय तिवारी, चन्दन मुखर्जी अशोक वर्मा तथा समस्त अविभावक गण, खेल प्रेमियों ने बधाई दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *