सीपत

राजनीतिक जीवन के प्रति अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बायोडाटा देकर बिलासपुर लोकसभा से सांसद चुनाव लड़ने के लिए ठोकी ताल

Share this

राजनीतिक जीवन के प्रति अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बायोडाटा देकर बिलासपुर लोकसभा से सांसद चुनाव लड़ने के लिए ठोकी ताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर राजनीति प्रवेश करने की इच्छा जताई।

सीपत (सतीश यादव) :— पंद्रह वर्ष शासकीय शिक्षकीय जीवन बिताने के बाद सीपत के मेलाराम साहू ने राजनीतिक जीवन के प्रति अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बिलासपुर लोकसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश की। श्री मेलाराम ने सीपत प्रेस क्लब के पत्रकारों से प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर राजनीति प्रवेश करने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने विश्वपटल पर भारत को अच्छा कीर्तिमान स्थापित करते हुए जो सम्मान दिलाया है उनकी रीति नीति से मैं बहुत प्रभावित हूँ। पिछले दिनों बिलासपुर भाजपा पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में उन्होने अपना बायोडाटा देकर बिलासपुर लोकसभा से सांसद के चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोंक दी। श्री साहू ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के अनुसार अपने आप को स्थापित करने का प्रयास करेंगे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व यदि उन पर भरोसा जतातें है तो निश्चित ही वे उनके विश्वासों पर खरे उतरने का भरसक प्रयास करते हुए जनसेवा में अग्रणी रहेंगे। दावेदारी पेश करने के बाद उन्होंने अपनी अगली रणनीति के बारे में बताते हुए कहा कि वे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिलों के विधानसभाओं में दौरा कर चुके हैं जिसमे उन्होंने पाया कि लोकसभा क्षेत्र में 60 प्लस ओबीसी वर्ग के मतदाता आते हैं। श्री मेलाराम भी ओबीसी वर्ग से आते है यही वजह है कि वे भी लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों के समक्ष अपनी उम्मीदवारी पेश की। बता दें कि श्री मेलाराम साहू पिछले कुछ वर्षों से सामाजिक क्षेत्रो में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। वे करीब 2 महीने पूर्व नवाडीह चौक सीपत में ऐतिहासिक श्रीमद्भागवत का आयोजन कर जिले के साथ साथ प्रदेश में एक नई पहचान बनाई। इस आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर कथा का लाभ लिया था। वे लगातार लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो में शामिल होकर जनता से रूबरू हो रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *