Sunday, May 11, 2025
Latest:
रायपुर वॉच

प्रभु श्री राम किसी व्यक्ति विशेष के नहीं बल्कि,सम्पूर्ण मानवजाति के भगवान है- इन्द्र साव

Share this

भाटापारा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेण्ड्रा में आयोजित भक्त गुहा निषादराज जयंती व भक्तिन केंवटिन बिलासा दाई के सुरता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव में भाटापारा विधायक इन्द्र साव भी मुख्य अतिथिबक रूप में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर इन्द्र साव ने अपने उद्बोधन में बच्चों के अभिभावकों से आव्हान करते हुए कहा कि, वे अपने बच्चों के शैशव काल से ही अपने धर्म के प्रति सजग रहने के गुणों को उनके मस्तिष्क में डाल कर उन्हे अपने धार्मिक कृत्यों के लिए सदैव प्रेरणा देते रहना चाहिए। इससे यही बच्चे बड़े हो कर अपने देश, समाज व अपने कर्तव्य के प्रति बड़े ही प्रेरणादायी कार्य कुशलतापूर्वक सम्पन्न कर सकें। आज हमें प्रभु श्रीराम के चरित्र को आत्मसात करना चाहिए श्री राम किसी एक व्यक्ति विशेष या किसी दल के मात्र भगवान नहीं है। उन पर समुचे देश ही नहीं वरन विदेशों में बसे हर भारतीय नागरिक के प्रभु है। प्रभु राम देश के हर नागरिक के दिलों में विराजित है। उन्हे किसी एक कमरे या मंदिर की आवश्यकता नहीं है। भगवान राम हम सभी की आत्माओं में रचे व बसे है।
उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को कलश यात्रा व दीप दान करते देख कर साव ने आगे कहा कि, यह देखकर मेरा मन भी आनंदित व हर्षित हो रहा है। मैं भगवान राम से इस क्षेत्र व समुचे छत्तीसगढ़ तथा पूरे देश के लिए खुशहाली की कामना करता हूॅ।
इस अवसर पर भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने गांव में नाली निर्माण हेतु विधायक निधि से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच दीपक कैवर्त्य तथा विजय निषाद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *