भोपाल : एमपी में एक बार फिर तबादले 10 IAS अफसरों के दबादले किए गए । 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। इनमें उज्जैन, बैतूल, नर्मदापुरम और गुना जिला शामिल है। गुना से हटाए गए कलेक्टर तरुण राठी की जगह बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह को गुना कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं संदीप यादव नए जनसंपर्क आयुक्त बनाए गए है।
देखें लिस्ट-