देश दुनिया वॉच

ये है दुनिया का सबसे बड़ा ड्रामेबाज सांप, खतरा देखते ही आ जाती है मौत… करता है मरने की एक्टिंग

Share this

सांप एक ऐसा जीव है, जिसे देखते ही डर लगने लगता है. भले ही सांप खतरनाक हो या ना हो, उसके अंदर जहर हो या ना हो, सांप को देखने मात्र से इंसान के छक्के छूट जाते हैं. जहरीले सांप के काटने से कई लोगों की मौत हो जाती है. इस वजह से लोग सांपों से दूर ही रहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी जान बचाने के लिए मरने की एक्टिंग करता है.

जी हां, दुनिया में एक ऐसा सांप है. इस सांप को जब खतरे का अहसास होता है, तो ये खुद ही मरने की एक्टिंग करने लगता है. सांप को ऐसा लगता है कि मरने की एक्टिंग करने से सामने वाला उसे अकेला छोड़ कर चला जाएगा और उसकी जान बच जाएगी. दरअसल, इस सांप को ये बात पता है कि उसके अंदर मौजूद जहर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता. इस वजह से वो मरने की एक्टिंग करता है

है बड़ा ड्रामेबाज
हम बात कर रहे हैं हागनोज सांप की. जी हां, इस सांप की प्रजाति साउथ कैरोलिना और जॉर्जिया में काफी पाई जाती है. ये सांप आकार में छोटे होते हैं. इनमें जहर होता है लेकिन ये उतना खतरनाक नहीं होता. इसके काटे जाने से छोटी मोटी समस्यायें पैदा हो सकती है लेकिन जान नहीं जाती. ऐसे में कई जीव इसे शिकार बना लेते हैं. अपनी इस कमजोरी को ढंकने के लिए इस सांप ने एक ख़ास तरीका ढूंढ निकाला है. जब भी इस सांप को खतरे का अहसास होता है, ये मरने की एक्टिंग करने लगता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *