घोंघा बाबा मंदिर जगमगाया श्याम वार्षिकोत्सव में झूमेंगे भक्त
आज से तीन दिवसीय श्याम वार्षिकोत्सव कथा
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। स्थानीय पुराने श्याम छवि गृह के समीप घोंघा बाबा मंदिर परिसर में श्री श्याम वार्षिकोत्सव कथा आज से प्रारंभ हो रहा है। यह आयोजन जय श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित की जा रही है। समिति पदाधिकारी के अनुसार मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। लाइट झालरों से जगमग किया गया है मंदिर परिसर । ज्ञातव्य हो कि श्याम मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर आज दोपहर 2:30 बजे श्री श्याम चरित्र कथा पर पलाश शर्मा प्रस्तुति देंगे ।अगले दिन गुरुवार को सुबह 10:00 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। जय श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मंगत राय अग्रवाल ने बताया कि भक्त हाथों में श्री श्याम प्रभु के निशान लिए बैंड बाजे के साथ श्री राम मंदिर तिलक नगर से पदयात्रा करते हुए सदर बाजार व गोल बाजार होते हुए श्याम मंदिर तक पहुंचेंगे। इसके बाद सायं 7:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जयपुर से शिव ऊटालिया ,अजय शर्मा, कोमल शर्मा और बुंदू म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं 24 नवंबर को भजन सहित सवामणि भोग सुबह 9:00 बजे और महाप्रसाद वितरित की जाएगी। ट्रस्ट के सचिव कमल सोनी कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा और सह सचिव सुशील अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव का यह 13 वां वर्ष है। श्री खाटू श्याम पंचमुखी हनुमान मंदिर मसनगंज के द्वारा 21 नवंबर को निशान यात्रा राधा मंदिर से मध्य नगरी चौक तक निकाली गई। वहीं 22 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे श्याम पाठ सुनाया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 23 नवंबर को रात्रि 8:00 बजे से कीर्तन भजन किया जाएगा।