कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में आज मतदान चल रहा है. लगभग सभी विधानसभा सीटों के मतदान केंद्रों में मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाल रहे हैं. कई पोलिंग बूथों में मतदाताओं की भारी भिड़ देखने को मिल रही है. तो वहीं कई मतदान केंद्रों में लोग वोटिंग के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में दिखें. इस बीच पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां एक भी मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र नहीं पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेवापारा के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है. बताया जा रहा है कि गांव में विकास नहीं होने के चलते ग्राम वासियों में नाराजगी है. तो वहीं अधिकारी मतदान करने के लिए ग्रामीणों को मनाने गांव पहुंचे हैं. मतदान केंद्र में अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. पोलिंग एजेंट वोटरों का इंतजार करते रहे हैं।