पॉलिटिकल वॉच

अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के लिए विधानसभा बिलासपुर जन घोषणा पत्र 2023 जारी किया

Share this

अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के लिए विधानसभा बिलासपुर जन घोषणा पत्र 2023 जारी किया

बिलासपुर/ सुधीर तिवारी – आज अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के होटल ग्रैंड अंबा में प्रेस वार्ता करते हुए बिलासपुर के लिए जन घोषणा पत्र जारी किया है ,जो बिलासपुर के लिए करना है । घोषणा पत्र 23 बिंदु का है जो कि इस प्रकार है-

1. शहर में फिर से अमन शांति स्थापित करने के लिए गुंडागर्दी, नशाखोरी, चंदाखोरी, महिलाओं की असुरक्षा के सम्पूर्ण खात्मे की दुरूस्त व्यवस्था स्थापित की जाएगी।

2.प्राथमिकता के आधार पर सभी गरीब/पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री आवास का पक्का मकान, जहाँ वे रह रहे हैं, वहीं पर दिया जाएगा।

3.स्वास्थ्य उपचार हेतु बहु विकसित चिकित्सालय का व्यवस्थित संचालन करना सुनिश्चित किया जाएगा, साथ ही शहर के प्रत्येक बाड़ों में व्यवस्थित स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे सरलता से उपचार की सुविधा नगर वासियों को मिल सके।

4.बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी का दर्जा दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

5.ठप्प पड़ी यातायात सुविधाओं को व्यवस्थित करने के लिए कम से कम 150 वातानुकुलित बस का व्यवस्थित संचालन पुनः प्रारम्भ किया जाएगा।

6.स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों को यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाएगा।

7. हमारे शहर में पिछले 05 वर्षों से अधूरे पड़े तालाबों का सौंदर्यीकरण, करोड़ों की लागत से तैयार किये गए प्रगति मैदान का सम्पूर्ण विकास, अरपा नदी में 12 महीने जल की व्यवस्था के लिए चेक डेम का त्रुटिहीन निर्माण किया जाएगा।

8 समस्त वार्डों में पूर्ण विकसित उद्यानों का एवं सामुदायिक भवनों का निर्माण, साथ ही सभी के लिए योग हेतु शेड निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा।

9.पूरे शहर में अव्यवस्थित रूप से फैले ठेले, गुमटी, रेहड़ी जिनसे हमारे शहर के गरीब परिवार का भरण-पोषण होता है उनको पूर्ण रूप से विकसित स्थानों पर स्थापित किया जाएगा।

10.शहर के प्रत्येक परिवार को पीने का पानी अनिवार्य रूप से उनके द्वार तक पाईप लाईन से पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।

11 चरमराई विद्युत व्यवस्था को सुधार कर 24 घंटे बिना कटौती जनता के लिए बिजली उपलब्ध करायी जाएगी।

12 प्रत्येक वार्डों में सी.सी. रोड का निर्माण एवं जल भराव के निकासी की पूर्ण व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

13 हमारे शहर के हृदय स्थल में चल रहे बृहस्पति बाजार सब्जी मंडी को अत्यधिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य और वहाँ का यातायात व्यवस्थित हो सके।

14.युवाओं को खेल के माध्यम से प्रशिक्षित करने के लिए हमारे द्वारा पूर्व में 120 करोड़ की राशि से बनाये गए स्टेट स्पोर्टस ट्रेनिंग सेंटर जिसको कर ने सभास्थल बनाकर बर्बाद कर दिया, को पुन: खेल एवं खेल प्रशिक्षण के लिए। व्यवस्थित कर शीघ्र पूर्ण कर सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। बनाना हमारा प्रथम लक्ष्य

15. बिलासपुर शहर को प्रदेश का प्रमुख एजुकेशन हब हमारा प्रथम लक्ष्य होगा।

16.शहर को पूर्ण औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित कर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाये जायेंगे।

17.बिलासपुर में पूर्ण विकसित एयरपोर्ट नाईट लैंडिंग सुविधा के साथ महानगरों तक सीधी नियमित उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा।

18.बिलासपुर में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वार्ड में नाव बिलासपुर-युवा बिलासपुर” योजना प्रारम्भ कर वहाँ की जनता को जागरूक करने की मुहिम चलाई जाएगी जिससे वहाँ की जनता शिक्षित और व्यवस्थित जीवन जी सके।

19. शहर के सभी समाजों के भावनाओं को और विस्तारित किया जाएगा जिससे समाज एक ही स्थान में कार्यक्रम का आनंद एकजुट होकर संपन्न कर सके

20.जिले में पर्यटन को ध्यान में रखते हुए बुकाडेम से शुरू कर पाली रतनपुर के पुरातन इतिहास को संवारते हुए अचानकमार टाईगर रिजर्व को पूर्ण विकसित किया जाएगा।

21 बिलासपुर में व्यापार के विस्तारिकरण के लिए खाली शासकीय भूमि को उपयोग में लेते हुए वृहद व्यवसायिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिससे बिलासपुर और तेज गति से प्रगति कर सके।

22.युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 200 करोड़ रुपये की लागत से तकनीकी ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर में खोला जायेगा।

23. अरपा पार एक नये नगर निगम को बनाया जाएगा।

जन घोषणा-पत्र (2023) विधानसभा-बिलासपुर (छतीसगढ़)

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *