काशी धाम में बलिदानियों के मोक्ष के लिए रुद्राभिषेक और संस्कृति संसद का आयोजन
नगर से डॉ दिनेश चंद्र महाराज शामिल
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। नगर स्थित श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ दिनेश महाराज अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ प्रमुख 31 अक्टूबर को सारनाथ एक्सप्रेस द्वारा वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। यहाँ वे 2 नवंबर को राममंदिर आंदोलन के बलिदानियों के मोक्ष के लिए रुद्राभिषेक एवं संस्कृति संसद के लिए सम्पूर्ण भारतवर्ष के संत समाज का काशी में 2 नवंबर से 5 नवंबर को सम्मेलन होगा। संत समाज इस दिन काशी विश्वनाथधाम में राम मंदिर के लिए पिछले 495 वर्षों के संघर्ष के दौरान दिवंगत राम भक्तों के मोक्ष के लिए रुद्राभिषेक करेगा। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन से पांच नवंबर तक संस्कृति संसद का आयोजन होगा। संस्कृति संसद के बाद संत समाज देश के पांच लाख गांवों में जाकर राम मंदिर के संघर्ष की यशगाथा सुनाएगा ।